टीम अन्ना के अहम सहयोगी किरण बेदी पर लगे हवाई यात्रा में किराए की धांधली के आरोप पर उनके साथी अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी को बेदी पर षक है तो वो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए और जांच कराकर यदि वे दोशी पाए जांए तो उन्हें दंड दिया जाए।
केजरीवाल ने कहा कि इस मामले से जनलोकपाल को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन का कोई मतलब नहीं है। एक साजिष के तहत जनलोकपाल बिल के लिए संघर्श कर रहे लोगों की पिछली जिंदगी में ताकाझांकी की जा रही है और मामले निकाले जा रहे हैं।
किरण बेदी ने पुलिस की नौकरी की जिसमें करप्ट होना आम बात है लेकिन इसके बावजूद उनके खिलाफ एक मामला नही बना। अब जब वे रिटायर हो गई हैं और एनजीओ के लिए पैसे बचाने के लिए खुद असुविधा झेलकर यात्रा कर रही है तो इसे मुद्दा बनाया जा रहा है।
हालांकि किरण बेदी ने खुद का बचाव करते हुए कहाकि यह बचत है करप्सन नही।
वही इस मामले पर स्वामी अग्निवेश ने कहाकि बेदी की बात भरोसे के लायक नहीं है। यदि वह फाउंडेशन में पैसे डाल रही हैं तो इसकी भी जांच होनी चाहिए कि वो पैसे कहां खर्च हो रहे है। यदि बेदी को किराए में छूट मिली है तो इसका इस्तेमाल ऐसे काम के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment