Click here for Myspace Layouts

Thursday, October 20, 2011

किरण बेदी पर लगे हवाई यात्रा में किराए की धांधली के आरोप



टीम अन्ना के अहम सहयोगी किरण बेदी पर लगे हवाई यात्रा में किराए की धांधली के आरोप पर उनके साथी अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी को बेदी पर षक है तो वो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए और जांच कराकर यदि वे दोशी पाए जांए तो उन्हें दंड दिया जाए।

  केजरीवाल ने कहा कि इस मामले से जनलोकपाल को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन का कोई मतलब नहीं है। एक साजिष के तहत जनलोकपाल बिल के लिए संघर्श कर रहे लोगों की पिछली जिंदगी में ताकाझांकी की जा रही है और मामले निकाले जा रहे हैं।

किरण बेदी ने पुलिस की नौकरी की जिसमें करप्ट होना आम बात है लेकिन इसके बावजूद उनके खिलाफ एक मामला नही बना। अब जब वे रिटायर हो गई हैं और एनजीओ के लिए पैसे बचाने के लिए खुद असुविधा झेलकर यात्रा कर रही है तो इसे  मुद्दा बनाया जा रहा है।

हालांकि किरण बेदी ने खुद का बचाव करते हुए कहाकि यह बचत है करप्सन नही।

वही इस मामले पर स्वामी अग्निवेश ने कहाकि बेदी की बात भरोसे के लायक नहीं है। यदि वह फाउंडेशन में पैसे डाल रही हैं तो इसकी भी जांच होनी चाहिए कि वो पैसे कहां खर्च हो रहे है। यदि बेदी को किराए में छूट मिली है तो इसका इस्तेमाल ऐसे काम के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
 

No comments:

Post a Comment