Click here for Myspace Layouts

Wednesday, October 26, 2011

भोपाल में फिल्मसिटी


राज्य में आरक्षण और राजनीति जैसी हिट फिल्मों की शूटिग के बाद मध्य प्रदेश सरकार फिल्म निर्माताओं को निमंत्रण देने का फैसला किया है। साथ ही निर्माताओं को भोपाल और राज्य की खास लोकेशनों को भी दिखाया जाएगा। राज्य में  फिल्म सिटी बनाने के लिए बगरोदा की जमीन वापस लेने के बाद सरकार फिल्म सिटी के लिए दूसरी जमीन देगी।
भोपाल से फिल्मों से नाता नवाबी दौर से है। 1948 में फिल्म ‘हंगरी स्टोन‘ को भोंपाल में शूट किया गया था। उसके बाद 1951 में सुधा मल्होत्रा ने किशोर कुमार के साथ फिल्म ‘आंदोलन‘ के एक गाने की शूटिंग की थी। इसके बाद बुधनी में ‘नया दौर‘ की श्ूाटिंग हुई। सूरमा भेपाली नाम से चर्चित जगदीप ने अपनी फिल्म ‘सूरमा भोपाली‘ का टाइटल गीत भोपाल में ही फिल्माया था।
राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘एक विवाह एैसा भी‘ पूरी तरह भोपाल पर आधारित थी। ‘कुशरप्रसाद का भूत‘ ‘वाईफ है तो लाइफ है‘ ‘हवाई दादा‘ ‘नियत‘ ‘पीपली लाइव‘ राजनीति और आरक्षण को भी भोपाल में ही शूट किया गया है। और वो दिन अब दूर नहीं जब सितारों की मंडी भोपाल में सजा करेगी। मुंबई और भोपाल की दूरी कुछ कम होती  दिखेगी।


No comments:

Post a Comment