Click here for Myspace Layouts

Thursday, October 27, 2011

बहराइच में BJP नेता की हत्या, कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन


उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक स्थानीय नेता की हत्या कर दी गई। घटना के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि करीब 80 साल के जगदीश प्रसाद का शव हजूरपूर स्थित आवास पर बुधवार को बरामद किया गया।

बहराइच के पुलिस निरीक्षक आर.एस.माथुर ने कहा , "जगदीश प्रसाद की धारदार हथियार से हत्या की गई है। ऐसा लगता है कि तीन-चार लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।" उन्होंने कहा कि हत्या क्यों की गई इसकी जांच की जा रही है।
इस बीच आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बहराइच कस्बे में जबरन दुकानों को बंद करवा दिया।

28 अक्तूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों के लिए टीम का चयन



इंग्लैंड में हार के बाद भारत में वनडे सीरीज के लिए सेलेक्टरों ने टीम में अहम बदलाव किए और इसके शानदार नतीजे रहे। कोलकाता में 28 अक्तूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों के लिए टीम का चयन होगा। अगर सेलेक्शन कमेटी में सूत्रों की मानें तो टीम में चयन साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया सीरीज को देखते हुए होगा।
टीम इंडिया में अगर सीनियरों की बात करें, तो सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह पूरी तरह से फिट हैं। सहवाग की फिटनेस को लेकर दुविधा की स्थिति बनी हुई है और ऑस्ट्रेलिया में अहम सीरीज को देखते हुए सेलेक्टर किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते। अगर बल्लेबाजी की बात करें तो दिल्ली के बाएं हाथ के ओपनर गौतम गंभीर, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, इंग्लैंड में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले राहुल द्रविड़, हैदराबाद के स्टायलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पंजाब के बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह का चुना जाना लगभग तय है।
अगर युवा बल्लेबाजों की बात करें, तो वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर विराट कोहली को टेस्ट में एक और मौका मिल सकता है। इसके अलावा मुंबई के बल्लेबाज अजिंक्ये रहाने और अभिनव मुकुंद सेलेक्शन के लिए दौड़ में हैं। सेलेक्शन कमेटी में सूत्रों की मानें तो रोहित शर्मा और सुरेश रैना में से एक को मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज के तौर पर मौका मिलेगा। हालांकि अनुभव के बल पर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह वापसी को बेकरार हैं, लेकिन सूत्रों की मानें तो सेलेक्टर किसी कीमत पर आर अश्विन को नजरअंदाज करने के मूड में नहीं हैं। अश्विन ने हाल में मिले मौके में हर किसी को अपने खेल से प्रभावित किया है। इन दोनों के अलावा प्रज्ञान ओझा दूसरे स्पिनर के तौर पर रेस में हैं।
सेलेक्टरों ने वनडे सीरीज में युवा गेंदबाजों की फौज को उतारा और उनका प्रदर्शन दमदार रहा। पेस बैटरी की बात करें तो दिल्ली के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा फिट हैं और प्रवीण कुमार के साथ उनका चुना जाना तय है। इन दोनों के अलावा युवा तेज गेंदबाज वरुण एरॉन और विदर्भ के उमेश यादव टीम में चुने जाने की दौड़ में हैं। अभिनव मिथुन पेस बैटरी में सरप्राइज सेलेक्शन हो सकते हैं। जाहिर तौर पर सेलेक्टर वनडे टीम की तरह टेस्ट टीम में भी सख्त कदम उठाने के मूड में हैं। देखना ये होगा कि वो टीम मैनेजमेंट के रुख को देखकर ऐसा कदम उठा पाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।


Wednesday, October 26, 2011

भोपाल में फिल्मसिटी


राज्य में आरक्षण और राजनीति जैसी हिट फिल्मों की शूटिग के बाद मध्य प्रदेश सरकार फिल्म निर्माताओं को निमंत्रण देने का फैसला किया है। साथ ही निर्माताओं को भोपाल और राज्य की खास लोकेशनों को भी दिखाया जाएगा। राज्य में  फिल्म सिटी बनाने के लिए बगरोदा की जमीन वापस लेने के बाद सरकार फिल्म सिटी के लिए दूसरी जमीन देगी।
भोपाल से फिल्मों से नाता नवाबी दौर से है। 1948 में फिल्म ‘हंगरी स्टोन‘ को भोंपाल में शूट किया गया था। उसके बाद 1951 में सुधा मल्होत्रा ने किशोर कुमार के साथ फिल्म ‘आंदोलन‘ के एक गाने की शूटिंग की थी। इसके बाद बुधनी में ‘नया दौर‘ की श्ूाटिंग हुई। सूरमा भेपाली नाम से चर्चित जगदीप ने अपनी फिल्म ‘सूरमा भोपाली‘ का टाइटल गीत भोपाल में ही फिल्माया था।
राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘एक विवाह एैसा भी‘ पूरी तरह भोपाल पर आधारित थी। ‘कुशरप्रसाद का भूत‘ ‘वाईफ है तो लाइफ है‘ ‘हवाई दादा‘ ‘नियत‘ ‘पीपली लाइव‘ राजनीति और आरक्षण को भी भोपाल में ही शूट किया गया है। और वो दिन अब दूर नहीं जब सितारों की मंडी भोपाल में सजा करेगी। मुंबई और भोपाल की दूरी कुछ कम होती  दिखेगी।


Monday, October 24, 2011

अन्ना का पलटवार




टीम अन्ना की प्रमुख सदस्या किरण बेदी अब आयेजको से वसूला गया अधिक पैसा लौटाने का मन बना रही है। वहीं अन्ना हजारे ने पलटवार करते हुए अपने ब्लाग पर लिखा है कि ‘किरण बेदी पर हवाई यात्रा में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। किरण कई बार यह स्पष्ट कर चुकी है कि यदी वे इस धन से अपना या अपने परिवार का भला किया है। तो सरकार किसी भी जांच एजेसी से जांच करा सकती है और दोषी पाये जाने पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर सकती है किरण बेदी इंडिया विजन फाउंडेशन नाम की एक एनजीओ चलाती हैं और देश-विदेश में कई तरह के समारोह में शामिल होती हैं। 
बेदी पर आरोप है कि उन्होने फर्जी बिल लगाकर आयोजको से गोष्ठियों में शामिल होने के लिए अधिक किराया वसूला है। बेदी ने सोमवार को ट्वीट किया कि एनजीओ के ट्रस्टियों ने उन्हे आयोजकों के निमंत्रण पत्र में उल्लेख किए गए क्लासमें ही विमान यात्रा करने के लिए कहा है।
 आप को बता दे कि किरण बेदी को आयोजक विजनेश क्लास का टिकट देते थे। लेकिन किरण इकोनामी क्लास मे सफर कर 70 प्रतिशत किराये में बचत करती थी।
 वहीं इस मामले पर दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अगर भ्रष्ट लोग अपने पैसे लौटाने लगे तो उन्हे भी माफ कर दिया जाना चाहिए। तो ए राजा जेल में क्यों है? राजा भी पैसे लौटा दे और जेल से बाहर आ जाएं।

Friday, October 21, 2011

रा-वन को देना होगा 1 करोड़

रिलील से पहले ही रा-वन विवादो में फस गया है। जी हां शहरूख,करीना कपूर और अर्जन रामपाल की रावन दीवाली के मौके पर रिलीज होनी है।लेकिन सुपर हीरो की फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादो फस गया। दरसअल लेखक यश पटनायक ने बांबे हाई कोर्ट में एक याचिका दायर किया थी कि शाहरूख के प्रोडक्सन हाउस रेड चिलीज इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म रा-वन की थीम का कापी राईट उनके पास है।
  जिस पर चीफ जस्टिस मोहित शाह और जस्टिस रोशन दल्वी की खंडपीठ ने शुक्रवार को फैसला सुनाया और कहां कि दीवाली पर रिलीज होने से पहले अभिनेता शाहरूख खान को 1 करोड़ रूपये जमा कराने की निर्देश दिया है। 
 अब देखना यह होगा कि किंग खान की रा-वन बाक्स आफिस पर कुछ कमाल दिखा पाती है या नही।
 

Thursday, October 20, 2011

किरण बेदी पर लगे हवाई यात्रा में किराए की धांधली के आरोप



टीम अन्ना के अहम सहयोगी किरण बेदी पर लगे हवाई यात्रा में किराए की धांधली के आरोप पर उनके साथी अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी को बेदी पर षक है तो वो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए और जांच कराकर यदि वे दोशी पाए जांए तो उन्हें दंड दिया जाए।

  केजरीवाल ने कहा कि इस मामले से जनलोकपाल को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन का कोई मतलब नहीं है। एक साजिष के तहत जनलोकपाल बिल के लिए संघर्श कर रहे लोगों की पिछली जिंदगी में ताकाझांकी की जा रही है और मामले निकाले जा रहे हैं।

किरण बेदी ने पुलिस की नौकरी की जिसमें करप्ट होना आम बात है लेकिन इसके बावजूद उनके खिलाफ एक मामला नही बना। अब जब वे रिटायर हो गई हैं और एनजीओ के लिए पैसे बचाने के लिए खुद असुविधा झेलकर यात्रा कर रही है तो इसे  मुद्दा बनाया जा रहा है।

हालांकि किरण बेदी ने खुद का बचाव करते हुए कहाकि यह बचत है करप्सन नही।

वही इस मामले पर स्वामी अग्निवेश ने कहाकि बेदी की बात भरोसे के लायक नहीं है। यदि वह फाउंडेशन में पैसे डाल रही हैं तो इसकी भी जांच होनी चाहिए कि वो पैसे कहां खर्च हो रहे है। यदि बेदी को किराए में छूट मिली है तो इसका इस्तेमाल ऐसे काम के लिए नहीं किया जाना चाहिए।