Click here for Myspace Layouts

Saturday, July 27, 2013

एक हाथ से लैपटॉप, दूसरे हाथ से वोट



उत्तर प्रदेश में लैपटॉप के मुद्दे पर एसपी और बीएसपी आमने-सामने है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी चुनावी घोषणा को अंजाम देने में तेजी से जुटे हैं...तो मायावती कह रही हैं कि सरकार लोगों का ध्यान ...खराब लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे से  हटाने के लिए लैपटॉप बांटने में जुटी है। उत्तर प्रदेश में एसपी सरकार लैपटॉप बांटने की योजना को तेज़ी से आगे बढ़ाने में जुटी है। लखनऊ में एक दिन में 19 हजार लैपटॉप बांटे गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश के बोल बता रहे थे..कि एक हाथ से लैपटॉप बांटने का दूसरे हाथ से वोट बटोरने से सीधा वास्ता है। एक तरफ सीएम लखनऊ में एक के बाद एक कार्यक्रमों में शिरकत कर लैपटॉप बांटने में जुटे थे..तो दूसरी तरफ बीएसपी सुप्रीमो उन पर गिन-गिन कर निशाने साध रही थी. मायावती ने कहा कि लैपटॉप बांटने का दिखावा ज्यादा हो रहा है..और इसमें भी भेदभाव किया जा रहा है। मायावती के आरोपों पर पलटवार में अखिलेश ने देरी नहीं की. एक तरफ नेता लैपटॉप पर एक दूसरे को लपेट रहे हैं..तो दूसरी तरफ इसे हासिल करने वाले छात्र और छात्राएं खुश हैं..चलो सरकार ने कुछ तो दिया...जो दिया वही क्या कम है...