Click here for Myspace Layouts

Tuesday, September 20, 2011

ख़त्म हुआ उपवास का दौर ,शरू हुयी यात्रा की दौर

जहा देश में एक तरफ उपवास का दौर ख़त्म हुआ है वही दूसरी  तरफ यात्रा का  दौर शरू हो गया, बाबा रामदेव ने एक बार फिर से स्वाभिमान यात्रा शुरू की है। उन्होंने  इस यात्रा की शुरुआत झांसी से की है। रामदेव ने ऐलान किया कि उनके इस अभियान का मकसद है काले धन को वापस देश लाना। रामदेव का  कहना है कि देश की जनता, काले धन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अब चुप नहीं बैठ सकती है।  जनता अब  जाग चुकी है और अब वो उसी को संसद में भेजेगी जो काला धन का मुद्दा उठाएगा।  उन पर ऊँगली उठाने वालों पर  उन्होंने ये कहकर  कटाक्ष किया  कि जिनका अपना कोई कैरेक्टर नहीं है , वे किसी को क्या कैरेक्टर सर्टिफिकेट देंगे।
    तो वही नवंबर के पहले सप्ताह से नीतीश कुमार शुरू करेंगे सेवा यात्रा। प्रत्येक जिले में बिताएंगे 3 दिन।

No comments:

Post a Comment