उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में शादी की रस्म पूरी होने के बाद मोबाइल फोन पर बात करने को लेकर हुई कहासुनी के बाद लड़की वालों ने दूल्हे समेत कई बारातियों को बंधक बना लिया। बाद में समझौते के बाद बारातियों को बगैर दुल्हन ही लौटना पडा़। पुलिस के अनुसार आजमगढ़ जिले के बरदह इलाके के गंभीरपुर गांव में गुरुवार को बारात आई थी।
बारातियों का स्वागत धूमधाम से किया गया। रात को शादी की सभी रस्म पूरी हो गई लेकिन आज सुबह जब दूल्हा कोहबर में पहुंचा तो कुछ देर तक लड़की से बातचीत करता रहा। इस बीच मोबाइल से बात करने को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और बात बढ़ने पर दूल्हे और उनके सगे संबंधी करीब 25 बारातियों को लड़की वालों ने बंधक बना लिया।
लडकी वालों ने कहा कि जो शादी में पैसा खर्च हुआ है वह वापस कर दो और बारात वापस ले जाओ। दिनभर चले सुलह समझौते के प्रयास के बाद बारातियों को आज शाम छोडा गया। बारात बगैर दुल्हन के वापस लौट गई।
No comments:
Post a Comment