समाजवादी पार्टी की सरकार क्या आई सपा विधायकों और नेताओं की
गुंडई और दबंगई शुरू
हो गयी...कानपुर में भी इसी तरह की दबंगई और गुंडई की एक कहानी ने करीब 5000 छात्र छात्राओं के
भविष्य को दांव पर लगा दिया है....
कानपुर का एक स्कूल...जिस स्कूल के
बच्चों को अपनी पढ़ाई लिखाई के लिये "वी वांट जस्टिस" के नारे लगाने पड़
रहे हैं ..और उसके
परिसर में स्कूली ड्रेस पहने स्कूल के सैकड़ों छात्र छात्राएं...हाथों में किताबे पेन और
कापियों की जगह पोस्टर और बैनर....और गूंजती हुई आवाजें और नारे...पूरे स्कूल में
अफरा तफरी का माहौल.. और
मैनेजमेंट के बीच तीखी नोंक झोंक...और कहीं रोती बिलखती स्कूल की प्रिंसिपल... जी हाँ ! कुछ ऐसा
ही नज़ारा है इस वक़्त कानपुर के हलीम मुस्लिम इंग्लिश स्कूल
का....यहाँ पढाई के बजाय हंगामा बरपा है और वह भी तब जब छात्र छात्राओं के
"होम इग्जाम" चल रहे हैं...और इस सबकी वजह है कानपुर के सपा विधायक हाजी
इरफ़ान सोलंकी की दबंगई और गुंडई....सपा विधायक ने प्रदेश सरकार की हनक और
प्रशासन की मदद से इस हलीम मुस्लिम इंग्लिश स्कूल पर अपना कब्जा कर लिया
है...
केवल इतना ही नहीं इस कब्जे के बाद
स्कूल की मौजूदा प्रिंसिपल
शैला वली और मैनेजर इरशाद आलम को निकाल कर सपा विधायक ने अपने चचा मेराज सोलंकी
को स्कूल का नया मैनेजर और भाई रिजवान सोलंकी को डिप्टी मैनेजर की कुर्सी
भी सौंप दी और खुद स्कूल के मालिक की कुर्सी पर जम गये... बबाल तब बढ़ा जब छात्र
छात्राओं और अभिभावकों को स्कूल पर सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी के कब्जा करने की
बात पता चली....स्कूल खोला गया था लेकिन प्रिंसिपल के कमरे के बाहर
प्रिंसिपल शैला वली को हटाये जाने का नोटिस और मैनेजर के कमरे के बाहर सपा विधायक
के भाई और चाचा के नाम की नेम प्लेट लगी थी...स्कूल प्रशासन के कमरे
में खुद सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी कुर्सी पर कब्जा जमाये बैठे थे....
यहाँ पर यह भी बताना ज़रूरी है कि
कानपुर में हलीम मुस्लिम डिग्री कालेज, हलीम जुबली कालेज और हलीम मुस्लिम इंग्लिश स्कूल तीन ऐसे
कालेज हैं जिन्हें
कानपुर की मुस्लिम एसोसियेशन संचालित करती है....इन तीनों स्कूलों और कालेजों से
होने वाली आमदनी ने मुस्लिम एसोसियेशन में भी "फूट" डाल दी और एसोसियेशन
के दो गुट हो गये...एक गुट हाजी रिजवान उल्लाह का और दूसरा सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी
और उसके परिवार का.....हाजी
रिजवान अभी तक स्कूल की बागडोर को हाथ में लिए ...दोनों गुट स्कूल पर अपना अपना कब्जा
जताने की कोशिशों में लगे रहते हैं...इस को लेकर दोनों गुटों के बीच मामला
"हाईकोर्ट" में भी विचाराधीन है...लेकिन इसी बीच सपा विधायक ने अपनी
दबंगई के बल पर स्कूल पर कब्जा जमा लिया...यूपी में सपा की सरकार है सो विधायक इस दबंगई के आगे
सरकार कुछ बोलने को तैयार नहीं और छात्रों भविष्य दांव पर हैं ।
No comments:
Post a Comment