Click here for Myspace Layouts

Sunday, November 6, 2011

मध्यप्रदेश में सिमी सक्रिय

प्रदेश सरकार की तमाम कोशिशें के बावजूद आतंकी संगठन सिमी और इंडियन मुजाहिदीन की जड़े मध्यप्रदेश में गहरी होती जा रही हैं। सफदर नागौरी और अबु  फैजल जैसे आतंकियों के पकडे़ जाने के बाद सिमी ने प्रदेश में साइलेंट सेल का गठन कर लिया है।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय के हाथ एक खुफिया जानकारी लगी है। जिसके अनुसार सिमी से जुडे़ लोगों ने बंगाल,उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में चलाई जा रही अपनी गतिविधियों को सीमित करते हुए मध्यप्रदेश को अपना नया गढ़ बनाने पर काम शुरू कर दिया है। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2008 के देशभर में सिमी और आई एम के सबसे अधिक मामले मध्य प्रदेश में सामने आए है।इंदौर में वर्ष 2001 से 2008 तक कुल 27 प्रकरण दर्ज किये गये है। इनमें से इंदौर के एरोड्रम थाने में दो,एम जी रोड में चार,खजराना में 7,छोटी ग्वालटोली में 9, संयोगितागंज जूनी और सराफा में एक-एक और सदर बाजार में दो मामले दर्ज किये गये।वर्ष 2008 में इंदौर के श्याम नगर से सिमी सरगना सफदर नागौरी सहित 13 हार्डकोर आतंकियों के पकडे़ जाने के बाद प्रदेश और इंदौर में सिमी के बडें नेटवर्क का पर्दाफाष हुआ था। तब से यह माना जा रहा था कि देशभर में सिमी कि कमर तोड़ दी गयी है, लेकिन खजराना से गुजरात ब्लास्ट के आरोपियों सहित 5 सिमी सदस्यों की गिरफ्तारी ने यह भ्रम तोड़ दिया है।खुफिया एजेंसियों ने जो जानकारी केन्द्रीय गृह मंत्रालय को दी है वह चैकाने वाली है। गृह मंत्रालय की माने तो उत्तर पूर्व और बंगाल से सिमी और आई एम ने अपना लगभग समेट लिया है। आजमगढ़ और अलीगढ़ में अब सिमी की हार्डकोर युनिट की आवाजाही लगभग समाप्त हो गयी है। उत्तर प्रदेश में सदस्यो के लिए चलाए जाने वाले प्रषिक्षण कैंप को मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ट्रास्फर किया जा रहा है। उधर पश्चिम बंगाल में भी बीते 2 वर्षो में सिमी की कोई गतिविधि सामने नही आई है।
साइलेंट सेल की जानकारी सामने आने के बाद प्रदेश और इंदौर उज्जैन क्षेत्र में खुफिया एजेंसियों की गतिविधिया तेज हो गयी है। इंदौर उज्जैन संभाग के 83 ऐसे व्यक्ति चिन्हित किए है। जो सिमी से जुडे़ है आक्र उसे मदद पहुचा रहे है। इनमें से अकेले इंदौर के ही 22 लोग है। और उज्जैन,शाजापुर,आगर के 61 लोगो की भूमिका की भी बारीकी से जाच की जा रही है। शाजापुर जिले सिमी के लिए काम करने वाले पांच,खंडवा के दस,बुरहानपुर के चार,खरगोन के दो,जबलपुर के 15,भेपाल के 4,राजगढ़ के 2,नीमच के 6,सिवनी के 2 लोगों को चिन्हित किया गया है। जब साधना न्यूज ने इंदौर आए राज्य के पुलिस महानिदेषक संतोष कुमार राउत से सिमी के बारे में जानकारी चाही तो उन्होनं माना कि राज्य में सिमी संगठन से जुडे़ लोग सक्रिय है।
पुलिस की तमाम कोशिशें के बावजूद आतंकी संगठन सिमी और इंडियन मुजाहिदीन की जड़े मध्यप्रदेश में गहरी होती जा रही है।

Thursday, October 27, 2011

बहराइच में BJP नेता की हत्या, कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन


उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक स्थानीय नेता की हत्या कर दी गई। घटना के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि करीब 80 साल के जगदीश प्रसाद का शव हजूरपूर स्थित आवास पर बुधवार को बरामद किया गया।

बहराइच के पुलिस निरीक्षक आर.एस.माथुर ने कहा , "जगदीश प्रसाद की धारदार हथियार से हत्या की गई है। ऐसा लगता है कि तीन-चार लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।" उन्होंने कहा कि हत्या क्यों की गई इसकी जांच की जा रही है।
इस बीच आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बहराइच कस्बे में जबरन दुकानों को बंद करवा दिया।

28 अक्तूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों के लिए टीम का चयन



इंग्लैंड में हार के बाद भारत में वनडे सीरीज के लिए सेलेक्टरों ने टीम में अहम बदलाव किए और इसके शानदार नतीजे रहे। कोलकाता में 28 अक्तूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों के लिए टीम का चयन होगा। अगर सेलेक्शन कमेटी में सूत्रों की मानें तो टीम में चयन साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया सीरीज को देखते हुए होगा।
टीम इंडिया में अगर सीनियरों की बात करें, तो सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह पूरी तरह से फिट हैं। सहवाग की फिटनेस को लेकर दुविधा की स्थिति बनी हुई है और ऑस्ट्रेलिया में अहम सीरीज को देखते हुए सेलेक्टर किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते। अगर बल्लेबाजी की बात करें तो दिल्ली के बाएं हाथ के ओपनर गौतम गंभीर, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, इंग्लैंड में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले राहुल द्रविड़, हैदराबाद के स्टायलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पंजाब के बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह का चुना जाना लगभग तय है।
अगर युवा बल्लेबाजों की बात करें, तो वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर विराट कोहली को टेस्ट में एक और मौका मिल सकता है। इसके अलावा मुंबई के बल्लेबाज अजिंक्ये रहाने और अभिनव मुकुंद सेलेक्शन के लिए दौड़ में हैं। सेलेक्शन कमेटी में सूत्रों की मानें तो रोहित शर्मा और सुरेश रैना में से एक को मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज के तौर पर मौका मिलेगा। हालांकि अनुभव के बल पर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह वापसी को बेकरार हैं, लेकिन सूत्रों की मानें तो सेलेक्टर किसी कीमत पर आर अश्विन को नजरअंदाज करने के मूड में नहीं हैं। अश्विन ने हाल में मिले मौके में हर किसी को अपने खेल से प्रभावित किया है। इन दोनों के अलावा प्रज्ञान ओझा दूसरे स्पिनर के तौर पर रेस में हैं।
सेलेक्टरों ने वनडे सीरीज में युवा गेंदबाजों की फौज को उतारा और उनका प्रदर्शन दमदार रहा। पेस बैटरी की बात करें तो दिल्ली के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा फिट हैं और प्रवीण कुमार के साथ उनका चुना जाना तय है। इन दोनों के अलावा युवा तेज गेंदबाज वरुण एरॉन और विदर्भ के उमेश यादव टीम में चुने जाने की दौड़ में हैं। अभिनव मिथुन पेस बैटरी में सरप्राइज सेलेक्शन हो सकते हैं। जाहिर तौर पर सेलेक्टर वनडे टीम की तरह टेस्ट टीम में भी सख्त कदम उठाने के मूड में हैं। देखना ये होगा कि वो टीम मैनेजमेंट के रुख को देखकर ऐसा कदम उठा पाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।


Wednesday, October 26, 2011

भोपाल में फिल्मसिटी


राज्य में आरक्षण और राजनीति जैसी हिट फिल्मों की शूटिग के बाद मध्य प्रदेश सरकार फिल्म निर्माताओं को निमंत्रण देने का फैसला किया है। साथ ही निर्माताओं को भोपाल और राज्य की खास लोकेशनों को भी दिखाया जाएगा। राज्य में  फिल्म सिटी बनाने के लिए बगरोदा की जमीन वापस लेने के बाद सरकार फिल्म सिटी के लिए दूसरी जमीन देगी।
भोपाल से फिल्मों से नाता नवाबी दौर से है। 1948 में फिल्म ‘हंगरी स्टोन‘ को भोंपाल में शूट किया गया था। उसके बाद 1951 में सुधा मल्होत्रा ने किशोर कुमार के साथ फिल्म ‘आंदोलन‘ के एक गाने की शूटिंग की थी। इसके बाद बुधनी में ‘नया दौर‘ की श्ूाटिंग हुई। सूरमा भेपाली नाम से चर्चित जगदीप ने अपनी फिल्म ‘सूरमा भोपाली‘ का टाइटल गीत भोपाल में ही फिल्माया था।
राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘एक विवाह एैसा भी‘ पूरी तरह भोपाल पर आधारित थी। ‘कुशरप्रसाद का भूत‘ ‘वाईफ है तो लाइफ है‘ ‘हवाई दादा‘ ‘नियत‘ ‘पीपली लाइव‘ राजनीति और आरक्षण को भी भोपाल में ही शूट किया गया है। और वो दिन अब दूर नहीं जब सितारों की मंडी भोपाल में सजा करेगी। मुंबई और भोपाल की दूरी कुछ कम होती  दिखेगी।


Monday, October 24, 2011

अन्ना का पलटवार




टीम अन्ना की प्रमुख सदस्या किरण बेदी अब आयेजको से वसूला गया अधिक पैसा लौटाने का मन बना रही है। वहीं अन्ना हजारे ने पलटवार करते हुए अपने ब्लाग पर लिखा है कि ‘किरण बेदी पर हवाई यात्रा में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। किरण कई बार यह स्पष्ट कर चुकी है कि यदी वे इस धन से अपना या अपने परिवार का भला किया है। तो सरकार किसी भी जांच एजेसी से जांच करा सकती है और दोषी पाये जाने पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर सकती है किरण बेदी इंडिया विजन फाउंडेशन नाम की एक एनजीओ चलाती हैं और देश-विदेश में कई तरह के समारोह में शामिल होती हैं। 
बेदी पर आरोप है कि उन्होने फर्जी बिल लगाकर आयोजको से गोष्ठियों में शामिल होने के लिए अधिक किराया वसूला है। बेदी ने सोमवार को ट्वीट किया कि एनजीओ के ट्रस्टियों ने उन्हे आयोजकों के निमंत्रण पत्र में उल्लेख किए गए क्लासमें ही विमान यात्रा करने के लिए कहा है।
 आप को बता दे कि किरण बेदी को आयोजक विजनेश क्लास का टिकट देते थे। लेकिन किरण इकोनामी क्लास मे सफर कर 70 प्रतिशत किराये में बचत करती थी।
 वहीं इस मामले पर दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अगर भ्रष्ट लोग अपने पैसे लौटाने लगे तो उन्हे भी माफ कर दिया जाना चाहिए। तो ए राजा जेल में क्यों है? राजा भी पैसे लौटा दे और जेल से बाहर आ जाएं।

Friday, October 21, 2011

रा-वन को देना होगा 1 करोड़

रिलील से पहले ही रा-वन विवादो में फस गया है। जी हां शहरूख,करीना कपूर और अर्जन रामपाल की रावन दीवाली के मौके पर रिलीज होनी है।लेकिन सुपर हीरो की फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादो फस गया। दरसअल लेखक यश पटनायक ने बांबे हाई कोर्ट में एक याचिका दायर किया थी कि शाहरूख के प्रोडक्सन हाउस रेड चिलीज इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म रा-वन की थीम का कापी राईट उनके पास है।
  जिस पर चीफ जस्टिस मोहित शाह और जस्टिस रोशन दल्वी की खंडपीठ ने शुक्रवार को फैसला सुनाया और कहां कि दीवाली पर रिलीज होने से पहले अभिनेता शाहरूख खान को 1 करोड़ रूपये जमा कराने की निर्देश दिया है। 
 अब देखना यह होगा कि किंग खान की रा-वन बाक्स आफिस पर कुछ कमाल दिखा पाती है या नही।
 

Thursday, October 20, 2011

किरण बेदी पर लगे हवाई यात्रा में किराए की धांधली के आरोप



टीम अन्ना के अहम सहयोगी किरण बेदी पर लगे हवाई यात्रा में किराए की धांधली के आरोप पर उनके साथी अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी को बेदी पर षक है तो वो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए और जांच कराकर यदि वे दोशी पाए जांए तो उन्हें दंड दिया जाए।

  केजरीवाल ने कहा कि इस मामले से जनलोकपाल को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन का कोई मतलब नहीं है। एक साजिष के तहत जनलोकपाल बिल के लिए संघर्श कर रहे लोगों की पिछली जिंदगी में ताकाझांकी की जा रही है और मामले निकाले जा रहे हैं।

किरण बेदी ने पुलिस की नौकरी की जिसमें करप्ट होना आम बात है लेकिन इसके बावजूद उनके खिलाफ एक मामला नही बना। अब जब वे रिटायर हो गई हैं और एनजीओ के लिए पैसे बचाने के लिए खुद असुविधा झेलकर यात्रा कर रही है तो इसे  मुद्दा बनाया जा रहा है।

हालांकि किरण बेदी ने खुद का बचाव करते हुए कहाकि यह बचत है करप्सन नही।

वही इस मामले पर स्वामी अग्निवेश ने कहाकि बेदी की बात भरोसे के लायक नहीं है। यदि वह फाउंडेशन में पैसे डाल रही हैं तो इसकी भी जांच होनी चाहिए कि वो पैसे कहां खर्च हो रहे है। यदि बेदी को किराए में छूट मिली है तो इसका इस्तेमाल ऐसे काम के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
 

Tuesday, September 20, 2011

ख़त्म हुआ उपवास का दौर ,शरू हुयी यात्रा की दौर

जहा देश में एक तरफ उपवास का दौर ख़त्म हुआ है वही दूसरी  तरफ यात्रा का  दौर शरू हो गया, बाबा रामदेव ने एक बार फिर से स्वाभिमान यात्रा शुरू की है। उन्होंने  इस यात्रा की शुरुआत झांसी से की है। रामदेव ने ऐलान किया कि उनके इस अभियान का मकसद है काले धन को वापस देश लाना। रामदेव का  कहना है कि देश की जनता, काले धन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अब चुप नहीं बैठ सकती है।  जनता अब  जाग चुकी है और अब वो उसी को संसद में भेजेगी जो काला धन का मुद्दा उठाएगा।  उन पर ऊँगली उठाने वालों पर  उन्होंने ये कहकर  कटाक्ष किया  कि जिनका अपना कोई कैरेक्टर नहीं है , वे किसी को क्या कैरेक्टर सर्टिफिकेट देंगे।
    तो वही नवंबर के पहले सप्ताह से नीतीश कुमार शुरू करेंगे सेवा यात्रा। प्रत्येक जिले में बिताएंगे 3 दिन।

Thursday, September 8, 2011

राष्‍ट्रपति कल प्रदान करेंगी राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार


वर्ष 2010 के लिए श्री के. बालाचन्‍द्र को मिलेगा दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार

       58वां राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार समारोह कल विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा। राष्‍ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटील ये पुरस्‍कार प्रदान करेंगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमती अम्बिका सोनी समारोह की अध्‍यक्षता करेंगी।
      राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों का विवरण्‍इस प्रकार है :-
·         इस बार चार बाल कलाकारों को विभिन्‍न्‍फिल्‍मों के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार मिला है- 
      1 हर्ष मायर- फिल्‍म्‍-आई एम कलाम, दक्षिण पुरी दिल्‍ली के निवासी।
      2 शांतनु रांगणेकर- फिल्‍म चैंपियन्‍स
      3 मछेन्‍द्र गाडेकर - फिल्‍म्‍चैंपियन्‍स, धरावी, मुंबई के निवासी।
      4 विवेक चाबुकस्‍वर - फिल्‍म बाबू बैंड बाजा
·         सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता और अभिनेत्री पुरस्‍कार
      1 के. धनुष - फिल्‍म आदुकलाम (तमिल), पहली बार राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता, वे रजनीकांत के दामाद भी हैं, उन्‍हें 50 हजार रूपये नकद के साथ रजत कमल मिलेगा।
      2 सलीम कुमार- फिल्‍म अदामिन्‍ते माकन आबु (मलयालम), पहली बार गंभीर  भूमिका में उन्‍हें 50 हजार रूपये नकद के साथ रजत कमल मिलेगा।
      3 मिताली जगताप वरदकर - फिल्‍म्‍बाबू बैंड बाजा (मराठी), उन्‍हें 50 हजार रूपये नकद के साथ रजत कमल मिलेगा, (संयुक्‍त रूप से)
      4 सारन्‍या पोनवान्‍नन - फिल्‍म थेनमेरूकु पारूवक्‍कात्रु (तमिल), उन्‍हें 50 हजार रूपये नकद के साथ रजत कमल मिलेगा, (संयुक्‍त रूप से)
·         सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म - अदामिन्‍ते माकन आबु (मलयालम), फिल्‍म निर्माता- श्री सलीम अहमद और अशरफ बेदी, स्‍वर्ण कमल के साथ प्रत्‍येक को 2.50 लाख रूपये।

·         इंदिरा गांधी पुरस्‍कार- निदेशक की पहली फिल्‍म के लिए, फिल्‍म - बाबू बैंड बाजा (मराठी), निर्देशक-राजेश पिनजानी, निर्माता-नीता जाधव, स्‍वर्ण कमल के साथ प्रत्‍येक को 1.25 लाख रूपये।

·         सम्‍पूर्ण मनोरंजन वाली सर्वश्रेष्‍ठ लोकप्रिय फिल्‍म-दबंग (हिन्‍दी), निर्माता-अरबाज खान, मलाईका अरोड़ा और ढिलिन मेहता, निर्देशन-अभिनव सिंह कश्‍यप।
·         राष्‍ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म के लिए नरगिस दत्‍त पुरस्‍कार -फिल्‍म मोनेर को, यह फिल्‍म भारत-बंगलादेश का संयुक्‍त निर्माण है। एक निर्माता श्री हबीबुर रहमान बंगलादेश से हैं।
·         सर्वश्रेष्‍ठ हिन्‍दी फिल्‍म के लिए पुरस्‍कार फिल्‍म- दो दुनी चार, निर्माता-अरिन्‍दम चौधुरी, निर्देशक-हबीब फैसल।
·         फिल्‍म आदुकलाम को विभिन्‍न्‍श्रेणियों में 6 पुरस्‍कार मिले हैं -सर्वश्रेष्‍ठ निदेशक-वेत्री मारनसर्वश्रेष्‍ठ अभीनेता- के. धनुषसर्वश्रेष्‍ठ पटकथा (मूल)- वेत्री मारनसर्वश्रेष्‍ठ संपादन- टी.ई. किशोरसर्वश्रेष्‍ठ नृत्‍य निर्देशन- वी. दिनेश कुमारविशेष उल्‍लेख - वी.आई.एस. जयापालन, वे श्रीलंका के अभिनेता हैं।
·         फिल्‍म अदामिन्‍ते माकन आबु (मलयालम), को चार श्रेणियों में पुरस्‍कार मिले हैं -
सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म
सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता- सलीम कुमारसर्वश्रेष्‍ठ सिनेमैटोग्राफी- मधु अम्‍बात
सर्वश्रेष्‍ठ संगीत निर्देशन- इस्‍साक थॉमस कोट्टुकापल्‍ली

·         सिनेमा पर सर्वश्रेष्‍ठ पुस्‍तक के लिए पुरस्‍कार- विजय मुलय को, उनकी आयु 90 वर्ष्‍से अधिक है।
·         फिल्‍म इश्किया को 4 पुरस्‍कार मिले हैं -
      सर्वश्रेष्‍ठ ऑडियोग्राफी- लोकेशन साउंड रिकोर्डिंग के लिए - कामोड खरादे को   सर्वश्रेष्‍ठ ऑडियोग्राफी - अंतिम मिक्‍स्‍ड ट्रैक की पुन: रिकॉर्डिंग के लिए - देबाजीत     चांगमई को।
      सर्वश्रेष्‍ठ संगीत निर्देशन- संगीत निर्देशक विशाल भारद्वाज को । सर्वश्रेष्‍ठ महिला पार्श्‍व गायिका - रेखा भारद्वाज
·         वर्ष 2010 के लिए दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार जाने-माने फिल्‍म निर्माता श्री के. बालाचन्‍द्र को दिया जाएगा।
यह पुरस्‍कार भारतीय सिनेमा के विकास में उल्‍लखनीय योगदान देने के लिए भारत सरकार द्वारा दिया जाता है। पुरस्‍कार में स्‍वर्ण कमल के साथ शॉल और 10 लाख रूपये की राशि दी जाती है। पुरस्‍कार विजेता का चयन प्रसिद्ध व्‍यक्तियों की एक समिति द्वारा किया जाता है।

दबंगों से बचने के लिए बाजार में निर्वस्त्र दौड़ पड़ी वो!

                   बरेली शहर के सुभाषनगर क्षेत्र में सोमवार रात एक युवती को दबंगों के कहर से अपनी आबरू बचाने की खातिर भीड़ भरे बाजार में निर्वस्त्र हालत में भागने पर मजबूर होना पड़ा। रात करीब साढ़े दस बजे भीड़भाड़ वाले सुभाषनगर मोहल्ले में अकेले रह रही इस युवती के घर पर दो युवक जबरन घुस आए और उन्होंने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने युवती को निर्वस्त्र कर दिया और फिर बेल्टों से उसकी पिटाई शुरू कर दी।
दबंगों के चंगुल से बचकर युवती निर्वस्त्र स्थिति में ही अपने घर से निकल आई। जब दबंग उसका पीछा करने लगे तो अपनी अस्मत बचाने के लिए वह सड़क पर बचाओ-बचाओ की गुहार लगाते हुए दौड़ पड़ी। ईद की खरीदारी के कारण बाजार में काफी भीड़ थी।
युवती को सरेआम निर्वस्त्र भागता देख बाजार में सनसनी फैल गई और एक दुकानदार ने उसे पनाह और पहनने के लिए कपड़े मुहैया कराए।

Friday, August 19, 2011

थाने के 'भुतहा कक्ष' से डरते हैं दरोगा साहब!

            बड़े-बड़े अपराधियों और नक्सलियों का सामना कर उनके छक्के छुड़ाने वाली वाली उत्तर प्रदेश पुलिस एक थाने के 'भुतहा कक्ष' से डरती है। डर इस कदर कि कोई उसमें जाना नहीं चाहता, जिसके कारण यह पिछले 10 साल से खाली पड़ा है। देवरिया  जिले के तरकुलवा पुलिस थाने के प्रभारी (एसएचओ) का कार्यालय 2001 से ही बंद पड़ा है। कहा जाता है कि यहां एक मौलाना की आत्मा का वास है। जो भी इसमें काबिज होने की इच्छा करता है उसका नुकसान हो जाता है।
तरकुलवा थाने के वर्तमान प्रभारी उपेंद्र यादव ने कहा, "सालों से इसी डर के कारण कोई भी प्रभारी इस कक्ष में जाने की कोशिश नहीं करता। अपने पूर्व अधिकारियों की तरह मैं भी इस कक्ष का प्रयोग नहीं करता।" छह महीने पहले कानपुर से स्थानांतरित होकर यहां आए यादव सुसज्जित कार्यालय होने के बावजूद थाने के एक बरामदे में कुर्सी-मेज लगवाकर सरकारी कामकाज निपटाते हैं।
थाने के कर्मचारियों के मुताबिक, जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने तरकुलवा थाने के प्रभारियों को कक्ष से कामकाज करने के लिए प्रोत्साहित करने की हरसम्भव कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। थाने के एक पुलिसकर्मी ने बताया कि पूर्व पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी कक्ष को प्रेतात्मा से मुक्त कराने के लिए थाने में हवन और पूजा-पाठ भी करवाया था, ताकि थानेदारों के मन से भूत का डर समाप्त हो जाए और वह कार्यालय में बैठकर कामकाज कर सकें। लेकिन उनका यह प्रयास निरर्थक साबित हुआ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि थाना प्रभारी के कार्यालय में एक मौलवी मौलाना बाबा की आत्मा निवास करती है, जिसकी करीब 20 साल पहले थाने से कुछ मीटर की दूरी पर सड़क हादसे में मौत हो गई थी। स्थानीय नागरिक दिलीप दुबे के अनुसार, कहा जाता है कि गम्भीर रूप से घायल बाबा कई घंटे तक पुलिस स्टेशन के पास पड़े रहे लेकिन किसी ने उनकी सुध नहीं ली और उनकी उनकी मौत हो गई। इसके बाद उनकी आत्मा थाने में प्रभारी के कार्यालय में रहने लगी।
थाना प्रभारी उपेंद्र यादव ने इस घटना के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की और कहा, "मुझे नहीं पता कि यह कितना सही या गलत है। चूंकि इससे लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं, इसलिए मैं इसका सम्मान करता हूं।" इस बारे में देवरिया के पुलिस अधीक्षक डी. के. चौधरी ने कहा, "समस्या के समाधान की कोशिश की जा रही है। जरूरत पड़ने पर प्रभारी कक्ष को दूसरे भवन में स्थानांतरित किया जा सकता है।"

Wednesday, August 10, 2011

खिलौने का शौक ऐसा, बनाया म्यूजियम!


उम्र 63 साल, लेकिन खिलौनों से खेलने का शौक अब भी बरकरार। ये हैं बैंक ऑफ बड़ौदा के सेवानिवृत्त कर्मी गोपाल खन्ना। उम्र के इस पड़ाव पर भी उनके पास रंग-बिरंगे तथा कई प्रकार के खिलौनों का संग्रह है। कानपुर के आजाद नगर निवासी खन्ना के पास लकड़ी, चीनी मिट्टी, प्लास्टिक, कांच, चांदी, एल्युमीनियम, अष्टधातु, तांबा, ग्रेनाइट जैसी करीब 40 धातुओं के 2,000 से अधिक खिलौने हैं। उन्होंने कहा, "कुछ लोगों को इस उम्र में खिलौनों से मेरा प्रेम अटपटा लगता है, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे खिलौनों के अपने संग्रह पर गर्व है। ज्यादातर लोग इसकी प्रशंसा ही करते हैं।"
उन्होंने अपने सारे खिलौने बहुत सम्भालकर रखे हैं। अपने एक कमरे में उन्होंने चारों तरफ खिलौने सजाकर रखे हैं। वह कहते हैं, "मुझे खिलौने जान से भी ज्यादा प्यारे हैं। मैं इनकी बहुत हिफाजत करता हूं। चीनी मिट्टी या कांच से बने खिलौनों के लिए मैंने एक खास तरह का आवरण बना रखा है।" खन्ना के खिलौनों के संग्रह में गाड़ियां, गुड़िया, वाद्ययंत्र, वन्यजीव जैसे कई प्रकार के रंग-बिरंगे खिलौने शामिल हैं। उनके पास चीन, अमेरिका, सिंगापुर, हांगकांग, ताइवान, इटली, फ्रांस सहित 12 अन्य देशों के विदेशी खिलौने भी हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा से तीन साल पहले सीनियर कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद से सेवानिवृत्त हुए खन्ना कहते हैं, "मुझे घूमने का बहुत शौक है। मैं देश के लगभग हर मशहूर और ऐतिहासिक महत्व वाले शहर का भ्रमण कर चुका हूं। सैर के दौरान मैंने उन शहरों से ये खिलौने खरीदे हैं।" हाल में ही उन्होंने अमेरिका से हजारों रुपये के खिलौने मंगाए हैं। उन्होंने कहा, "मेरा ध्यान कीमती खिलौनों पर नहीं होता, बल्कि मैं खिलौनों की सुंदरता और खासियत को तवज्जो देता हूं।"
खिलौनों प्रति खन्ना के लगाव को देखते हुए उनके मित्र और रिश्तेदार भी उपहारस्वरूप उन्हें खिलौना ही देते हैं। वह अपने खिलौनों को लेकर फिक्रमंद रहते हैं। उन्होंने कहा, "पांच से सात साल की मेरी दो पोती और एक पोता है। वे कभी-कभी खिलौनों की जिद करते हैं। बच्चों की भावनाओं का खयाल रखते हुए मैं उन्हें खिलौने दे तो देता हूं, लेकिन जब तक वे उनसे खेलते हैं, मैं उनकी निगरानी करता रहता हूं। वैसे मेरी कोशिश रहती है कि मैं उन्हें धातु वाले खिलौने दूं, ताकि टूटने का भय न रहे।"
खन्ना को खिलौने रखने का शौक बचपन से ही रहा है। उन्होंने बताया, "हम बचपन में जन्माष्टमी की झांकी सजाते थे, जिसमें मिट्टी और लकड़ी के खिलौने प्रयोग किए जाते थे। उन्हें देखना और उनके साथ खेलना इतना भाता था कि हर साल उन्हें सम्भालकर रखने लगे। यही शौक आगे बढ़ता चला गया, जो आज भी जारी है।"

Thursday, August 4, 2011

पति ने प्रेमी से करवाई पत्नी की शादी!


उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के विंध्याचल इलाके में पति ने अपनी पत्नी की शादी पुलिस और पंचायत के सामने करा दी और उसे विदा भी किया।


निगना इलाके के नेगुरा गांव की शकुन्तला की शादी इलाहाबाद के मेजा इलाके में हुई थी लेकिन उसके पहले से ही प्रेम सम्बन्ध थे। वह जब मायके आई तो अपने प्रेमी के साथ भाग गई। उसके पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। दोनों को पिछले 19 जुलाई को वाराणसी में बरामद किया गया।
पुलिस ने दोनों परिवार के लोगों को बुलाकर थाने में पंचायत कराई। महिला के पति ने कहा कि यदि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है तो उसे कोई एतराज नहीं है। दोनों परिवार और पंचायत की सहमति से पुलिस की मौजूदगी में महिला की शादी उसके प्रेमी के साथ आज करा दी गई। चर्चा का विषय बनी इस शादी में बड़ी संख्या में गांव के लोग भी मौजूद थे।

Tuesday, June 21, 2011

ना तीर न तलवार से मरती है सच्चाई !

ना तीर न तलवार से मरती है सच्चाई!
जितना दबाओ उतना उभरती है
सच्चाई!

ऊँची उड़ान भर भी ले कुछ देर को फ़रेब!
आख़िर में उसके पंख कतरती है
सच्चाई!

बनता है लोह जिस तरह फ़ौलाद उस तरह!
शोलों के बीच में से गुज़रती है
सच्चाई!

सर पर उसे बैठाते हैं जन्नत के फ़रिश्ते!
ऊपर से जिसके दिल में उतरती है
सच्चाई!

जो धूल में मिल जाय, वज़ाहिर, तो इक रोज़!
बाग़े-बहार बन के सँवरती है
सच्चाई!

रावण की बुद्धि, बल से न जो काम हो सके!
वो राम की मुस्कान से करती है
सच्चाई!


नोट:-इस रचना के मूल रचनाकार का नाम कवि  श्री उदय          
             प्रताप  जी है ! जैसा कि  कुछ वरिष्ठ ब्लोगरों ने भी ज़िक्र 
           किया है !

"प्यार के अक्षांश को आधार दे दो"

"प्यार के अक्षांश को आधार दे दो,
फिर न कहना
स्नेह का विस्तार जिन्दगी के कोण पर संघर्ष करता है
या गुजरते रास्तों से पूछ लेना
हमसफ़र का साथ मैं कैसे निभाऊं ?
और कह दो शाम के थकते से सूरज से
जिन्दगी के रोशनदान से अब यों न झांके
अब क्षितिज का छल मुझे निश्छल बना बैठा
और चन्दा छत की सीढ़ियों से उतर कर रोज आँगन में जो आता है
उसेभी स्नेह के विस्तार की सीमा बताता वीतरागी अब क्षितिज के पार जा पहुंचा." 

Monday, June 20, 2011

मैं जिससे ओढ़ता बिछाता हूँ


मैं जिससे ओढ़ता बिछाता हूँ वो ग़ज़ल आपको सुनाता हूँ,
माटी को मानकर माँ अपनी मैं वारिस बन जाता हूँ.कोई इससे बर्बाद करे या छुपकर कोई बात कहे,या खाकर नमक इस माटी का कोई नमकहराम बने,...तब गुस्से में मैं आ जाता हूँ बर्दास्त नहीं कर पता हूँ....इसके सारे बेटों को भाई का नाता देता हूँ.बने कभी कुछ करते मुझसे तो आगे दिल रख देता हूँ.तुमने भी अपनी माँ को देखा है,वो भी इतनी ही अच्छी होगी जितनी मैं बतलाता हूँ.कोई गुनाह भी बड़ा नहीं तुमने कभी किया नहींमाँ की नजरो में तुम अच्छे ही बच्चे कहलाते हो.पर मुझको बतला दो तुम की कब तक देखेबीमारी और बहता माँ का हर ओर लहू.कुछ करने को ही तो जिंदा हैं या जिंदा रहने को बस जिंदा हैंमाँ हम तेरे प्यार को समझ न पाए माँ हम बहुत शर्मिंदा हैं.ये बात याद फिर दिलाता हूँ मैं जिससे ओढ़ता बिछाता हूँवो ग़ज़ल आपको सुनाता हूँ.

Friday, June 17, 2011

मंडप में मोबाइल पर बात, लड़कीवालों ने लौटाई बारात


 उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में शादी की रस्म पूरी होने के बाद मोबाइल फोन पर बात करने को लेकर हुई कहासुनी के बाद लड़की वालों ने दूल्हे समेत कई बारातियों को बंधक बना लिया। बाद में समझौते के बाद बारातियों को बगैर दुल्हन ही लौटना पडा़। पुलिस के अनुसार आजमगढ़ जिले के बरदह इलाके के गंभीरपुर गांव में गुरुवार को बारात आई थी।
बारातियों का स्वागत धूमधाम से किया गया। रात को शादी की सभी रस्म पूरी हो गई लेकिन आज सुबह जब दूल्हा कोहबर में पहुंचा तो कुछ देर तक लड़की से बातचीत करता रहा। इस बीच मोबाइल से बात करने को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और बात बढ़ने पर दूल्हे और उनके सगे संबंधी करीब 25 बारातियों को लड़की वालों ने बंधक बना लिया।
लडकी वालों ने कहा कि जो शादी में पैसा खर्च हुआ है वह वापस कर दो और बारात वापस ले जाओ। दिनभर चले सुलह समझौते के प्रयास के बाद बारातियों को आज शाम छोडा गया। बारात बगैर दुल्हन के वापस लौट गई।

Thursday, June 16, 2011

बीवी को भेजा अश्लील SMS, पति पहुंचा सलाखों के पीछे!


 हर पत्नी चाहती है कि उसका पति प्यार की खातिर सारी हदों को पार कर जाए मगर इंदौर में एक पति ने पत्नी को अश्लील एसएमएस क्या भेजा उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ गया।
महिलाओं व युवतियों को सताने वालों पर लगाम कसने के लिए पुलिस द्वारा बनाई गई विशेष सेल 'वी केयर फॉर यू' के पास पति पत्नी के विवाद का अनोखा मामला सामने आया है। सरित दीक्षित व आषा (परिवर्तित नाम) ने लगभग नौ साल पहले प्रेम विवाह किया था।
वी केयर फॉर यू की दीपिका शिंदे ने सोमवार को बताया कि सरित व आशा पिछले कई वर्षो से खंडवा में रह रहे थे। सरित कुछ करता नहीं है तथा शराब पीने का भी आदी हो चुका है। पत्नी ने परिवार चलाने के लिए नौकरी की तो उस पर भी वह नाराज हो गया। आखिर में आशा डेढ़ माह पहले मायके इंदौर आ गई। उसके पीछे-पीछे सरित भी इंदौर में एक धर्मशाला में ठहर गया।
शिंदे ने बताया कि सरित लगातार आशा को अश्लील एसएमएस भेजता तथा रात को फोन करता था, इससे परेशान होकर आशा ने शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत पर सरित को हिरासत में लेकर भंवरकुआं थाने को सौंप दिया गया है।

सोनिया गाँधी एक गाँव में स्कूल के दौरे पर

सोनिया गाँधी एक गाँव में स्कूल के दौरे पर गईं, वहाँ उन्होंने बच्चों से कहा - बच्चों कोई सवाल पूछने हो तो बोलो…

रामू खड़ा हुआ… मैडम मेरे सिर्फ़ दो सवाल हैं -
1) आप प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकतीं?
2) स्विस बैंक में आपका कितना पैसा जमा है?

सोनिया कुछ जवाब देती उससे पहले ही भोजनावकाश की घण्टी बज गई…

आधे घण्टे बाद सब बच्चे वापस अपनी क्लास में पहुँचे, तो फ़िर सोनिया ने कहा, बच्चों कोई सवाल हो तो बेझिझक पूछो…

श्यामू बोला… मैडम मेरे भी दो सवाल हैं
1) भोजनावकाश की घण्टी 15 मिनट पहले कैसे बजी?
2) रामू कहाँ गायब हो गया?

महिलाओं के लिए चौथा सबसे खतरनाक देश है भारत!

शर्म कीजिए कि हम इस लिस्ट में हैं। चौथे नंबर पर हमारा देश अफगानिस्तान, कांगो और पाकिस्तान का 


मुकाबला कर रहा है। सर्वे में भारत को महिलाओं के लिए खतरनाक बताने के कारण भी गिनाए गए हैं।

Monday, May 30, 2011

दिल्ली के गार्गी कॉलेज के बाहर मिला 'बम'

         साउथ दिल्ली के गार्गी कॉलेज के बाहर एक बैग में जिंदा बम मिला। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। 'बम' को बम निरोधक दस्ता अपने साथ ले गया। इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके की तलाशी ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

          गार्गी कॉलेज के पास बस स्टॉप से पुलिस ने सुतली बम बरामद किया। बम को खुले में रखा गया था। बम साढ़े 12 बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि संभव है कि बम को स्थानीय बदमाशों ने छुपाया हो। बम में किसी तरह का कोई डिवाइस नहीं लगा है। पटाखों में जो बारूद इस्तेमाल किया जाता है वो इसमें इस्तेमाल किया गया है। पुलिस का कहना है कि वो इस मामले की जांच कर रही है। और इस संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया जाएगा।

          पुलिस का कहना है कि ये बम इलाके में दहशत फैलाने के लिए रखा गया था। ज्वॉइंट सीपी दिल्ली पुलिस अमोल पटनायक का कहना है कि ये बम नहीं है क्योंकि ये फट नहीं सकता था। इसके अंदर पटाखा का बारूद मिला था। बाकी जांच की जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली के गार्गी कॉलेज के पास मिला संदिग्ध सामान बम नहीं है। मंत्रालय के मुताबिक ये किसी शरारती तत्व की हरकत है। संदिग्ध पदार्थ में कोई विस्फोटक पदार्थ या डेटोनेटर नहीं था और उसे बम की तरह बनाने की कोशिश की गई थी ताकि लोग उसे देखकर डर जाएं।
         
          पुलिस को बम का पैटर्न ही समझ में नहीं आ रहा है। जिससे पुलिस को दिक्कत हो रही है। वहीं बम मिलने के बाद गृहमंत्रालय ने कहा है कि एक हफ्ते के भीतर दो बार बम मिलना चिंता की बात है। गृहमंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को कड़े निर्देश दिए हैं कि अहम ठिकानों की सुरक्षा व्यव्स्था पुख्ता की जाए।
           
          गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट की पार्किंग में खड़ी एक कार के नीचे बीते बुधवार की दोपहर धमाका हुआ था। ये धमाका कम तीव्रता का था जिससे जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन राजधानी दिल्ली के अति सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में बम धमाके से सनसनी मच गई थी।

एक और गांव की जमीन का अधिग्रहण रद्द

यूपी के ग्रेटर नोएडा में फ्लैट बुक कराने वालों के लिए बुरी खबर है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ग्रेटर नोएडा के एक और गांव में जमीन के अधिग्रहण को रद्द कर दिया है। इस फैसले से इस गांव में बन रही आवासीय व अन्य परियोजनाओं को पलीता लग गया है। गांव का नाम गुलिस्तानपुर है।
ग्रेटर नोएडा के गुलिस्तानपुर की 170 हेक्टेयर जमीन का सरकार ने अधिग्रहण किया था। इसमें सौ से ज्यादा किसानों की जमीन ली गई थी। किसान इसके खिलाफ हाईकोर्ट की शरण में गए और 90 से ज्यादा रिट याचिकाएं इसके खिलाफ दायर कीं। सोमवार को हाईकोर्ट ने इस मामले में किसानों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए जमीन अधिग्रहण को रद्द कर दिया। इससे पहले इसी महीने के पहले पखवाड़े में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोएडा एक्सटेंशन यानी ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में 156 हेक्टेअर जमीन के अधिग्रहण को रद्द कर दिया। इसके अगले ही दिन हाईकोर्ट ने दादरी तहसील के सूरजपुर गांव में 73 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण को भी अवैध करार दे दिया।

Saturday, March 12, 2011

हाई कोर्ट ने कहा, किसी को गाली देना अपराध नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय के अनुसार जवानों के बीच अपने साथियों के साथ बातचीत के दौरान गालियों व अपशब्दों का इस्तेमाल आम बात है। इसके साथ ही अदालत ने सीआईएसएफ के एक जवान को सेवा में बहाल करने का आदेश दे दिया, जिसे अपने वरिष्ठ साथी के साथ अपशब्दों के इस्तेमाल के आरोप में सेवामुक्त कर दिया गया था।
न्यायमूर्ति प्रदीप नंदराजोग और न्यायमूर्ति सुरेश कैट की खण्डपीठ ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) इकाई आईओसी, पानीपत से बर्खास्त किए गए एक सिपाही कृष्ण पाल सिंह की याचिका पर यह फैसला सुनाया।
खंडपीठ ने बुधवार को अपने फैसले में कहा कि जीवन के अनुभव, कानून के तर्क से ज्यादा प्रामाणिक होते हैं। हमारा अनुभव हमें बताता है कि जवान आपस में बातचीत करते समय सड़क छाप भाषा का इस्तेमाल करते हैं और मुक्त रूप से गालियों के साथ सवाल करते हैं।
अदालत का यह आदेश 16 दिसम्बर, 2002 को घटी उस घटना से सम्बंधित है, जिसमें कृष्ण पाल सिंह की एक उप निरीक्षक आर एल पंडित के साथ तकरार हो गई थी। पंडित सीआईएसएफ इकाई आईओसी, पानीपत के शिफ्ट प्रभारी थे।
सिंह ने आरोप लगाया था कि पंडित ने झगड़ा शुरू किया और उन्हें थप्पड़ मारा, जबकि पंडित का आरोप था कि सिंह ने उन्हें गाली दी और उन पर हमला किया।
घटना की प्रारम्भिक जांच के बाद सिंह को 17 दिसम्बर, 2002 को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया था।
सिंह ने जांच समिति को 16 दिसम्बर, 2002 को बताया था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और जब उनकी ड्यूटी रात नौ बजे समाप्त हो गई और उनकी जगह दूसरा जवान नहीं पहुंचा तो उन्होंने पंडित से फोन पर सम्पर्क किया और जानना चाहा कि उन्हें ड्यूटी से छुड़ाने के लिए दूसरा जवान क्यों नहीं पहुंचा।
याचिका के अनुसार पंडित ने कृष्णपाल से कहा था कि उन्होंने हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार से अनुरोध किया है कि जब तक दूसरा कोई ड्यूटी पर नहीं पहुंच जाता है, तब तक वह सिंह की चौकी की निगरानी करें।
सिंह ने आरोप लगाया कि पंडित के कहे अनुसार, कुमार के पहुंचने के बाद वह ड्यूटी स्थल से चले गए और वहां से गेट संख्या एक पर गए, जहां पंडित ने उन्हें मां की गाली दी।
जांच के बाद सिंह को पूर्ण पेंशन लाभों के साथ अनिवार्य सेवानिवृत्ति का दंड दे दिया गया।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा है कि जो तथ्य हमारे सामने आए हैं, और जिनके कारण लड़ाई शुरू हुई, उसके अनुसार इस सम्भावित सच्चाई की ज्यादा सम्भावना है कि जब याचिकाकर्ता गेट संख्या एक पर पहुंचा तो उप निरीक्षक आर एल पंडित ने सहज मस्ती में अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
पीठ ने कहा कि तबीयत ठीक न होने के कारण याचिकाकर्ता का मन अच्छा नहीं था और वह इस तरह की भाषा बर्दाश्त नहीं कर सका, और इसके कारण विवाद शुरू हो गया और उसके बाद हाथापाई हुई।
पीठ ने कहा कि हमने पाया कि इस मामले में परिस्थिति और तथ्यों को ध्यान में रखते हुए न तो अनुशासनात्मक प्राधिकरण ने विश्लेषण किया, न तो अपीली प्राधिकरण ने और न पुनरीक्षण प्राधिकरण ने ही। उप निरीक्षक ने झूठी गवाही दी थी।
अदालत ने जांच अधिकारी की राय को खारिज कर दिया और आदेश दिया कि सिंह को तत्काल सेवा में बहाल किया जाए और 10 मार्च से पूर्ण वेतन दिया जाए।

Tuesday, February 15, 2011

'वैलेंटाइन डे' पर विरोधियों के होसले पस्त................

प्रेमीजनों को तो शायद अब तक भी ये  विश्वास  नहीं हो रहा होगा कि १४ फरवरी का दिन इतनी आसानी से  बीत जाएगा ! कारण हर साल की भांति इस साल भी बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद्  और शिवसेना  के कार्यकर्ताओं  का खौफ़  प्यार के दीवानों को सता रहा था.  पिछले कुछ सालों से इन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे पर प्यार का इज़हार करने वाले युवक-युवतियों  को सरेआम बेईज्ज़त कर अपना विरोध जताया था.
 
                  हालांकि इन संगठनों की 'वैलेंटाइन डे'  विरोधी विचार धारा को जन समर्थन  कभी भी नहीं मिला और  इसी कारण इस  'वैलेंटाइन डे' पर  इन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताने की रस्म तक  भी अदा नहीं की.  ये इस बात का सबूत है की जिस किसी विचारधारा को भी युवाओं का समर्थन नहीं मिलता,  वह विचारधारा ज़्यादा  दिन तक नहीं टिक सकती.   इसका मतलब ये नहीं है  कि मैं  'वैलेंटाइन डे' पर  होने वाली अश्लील हरकतों को आधुनिकता के नाम पर स्वीकार कर रहा हूँ .    मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूँ कि जिस तरह आधुनिकता के नाम पर  सार्वजनिक स्थानों पर  अश्लील हरकतें  ग़लत हैं उसी  तरह भारतीय संस्कृति को बचाने के  नाम पर सार्वजनिक स्थानों पर किसी का भी अपमान स्वीकार्य नहीं हैं , जैसे कि अतीत  में इन संगठनों के कार्यकर्त्ता करते रहें हैं. अब जबकि सब कुछ ठीक ठाक निपट गया है तो  इस का श्रेय  इन संगठनों को भी जाता है जिन्होंने बेवजह किसी को भी परेशान नहीं किया और मैं इनकी इस पहल का समर्थन करता हूँ .

केबल ऑपरेटरों की मनमानी

नॉएडा- केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा है कि मंत्रालय ऐसे केबल ऑपरेटर्स से सख्ती से निपटेंगी जो मनमानी करते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही केबल ऑपरेटरों के मनमाने रवैये को रोकने के लिए एक कानून बनाया जाएगा।
                    सोनी ने कहा कि मंत्रालय को कई राज्यों से शिकायत मिली है कि राज्य सरकार के खिलाफ खबर दिखाए जाने पर ये केबल ऑपरेटर न्यूज चैनल को दिखाना बंद कर देते हैं। उन्होंने कहा कि केबल ऑपरेटरों की मनमानी से निपटने के लिए जल्द ही केबन रेगुलेटर एक्ट में संशोधन किया जाएगा।

Friday, February 4, 2011

कुंवारे सलमान के 4 बच्चे!

एक अखबार को दिए इंटरव्यू में सलमान ने कहा कि 'मैं शादी क्यों करूं? लोग शादी इसलिए करते हैं ताकि उनके बच्चे हों, लेकिन मेरे तो पहले से ही बच्चे हैं। मेरे भाई और बहन के बच्चे मेरे बच्चे हैं।  

जंगी प्लेनों का किंग, हर्क्युलिस आज वायुसेना में शामिल


 दुश्मन की कमर तोड़ने के लिए भारत को मिल गया है एक ऐसा विमान जो बेहद खास है। अमेरिका में बना दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक विमान सुपर हर्क्युलिस सी-130 जे आज भारतीय वायुसेना में शामिल होगा। इस मौके पर पर रक्षा मंत्री ए के एंटनी, वायु सेनाध्यक्ष एयर मार्शल पीवी नाइक के साथ ही तमाम बड़े अधिकारी हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर मौजूद रहेंगे। करीब 2 अरब 83 करोड़ की कीमत वाले इस विमान का इस्तेमाल दुनिया के 60 से ज्यादा देशों में हो रहा है।
दरअसल हर्क्युलिस हवा में उड़ता ऐसा हथियार है जो दुश्मन के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा। जंग के हालात हों, आतंकी हमले का सामना हो या फिर मुश्किल में फंसे लोगों को बचाना हो। इन सारी मुसीबतों का हल निकालने के लिए C 130 J सुपर हर्क्युलिस वायुसेना में शामिल होने जा रहा है।
अमेरिका से खरीदा गया ये विमान तकनीक के मामले में अब तक के दूसरे मालवाहक विमानों से बहुत आगे है। जरूरत पड़ने पर ये लड़ाकू विमान की तरह भी काम कर सकता है। दो इंजनों वाले इस विमान की खासियत है कि उड़ान के दौरान ये शोर नहीं करता। ये विमान एक बार में करीब 100 पैराटूपर्स और 150 से ज्यादा हथियारबंद जवानों को ले जा सकता है। अहम बात ये है कि खराब हवाई पट्टियों पर बिना किसी दिक्कत के लैंड कर सकता है। दुश्मन के मिसाइल हमले से बचने के लिए इसमें खास सेंसर लगे हैं। वक्त पड़ने पर हर्क्युलिस मिसाइल भी दाग सकता है।