Click here for Myspace Layouts

Tuesday, June 21, 2011

ना तीर न तलवार से मरती है सच्चाई !

ना तीर न तलवार से मरती है सच्चाई!
जितना दबाओ उतना उभरती है
सच्चाई!

ऊँची उड़ान भर भी ले कुछ देर को फ़रेब!
आख़िर में उसके पंख कतरती है
सच्चाई!

बनता है लोह जिस तरह फ़ौलाद उस तरह!
शोलों के बीच में से गुज़रती है
सच्चाई!

सर पर उसे बैठाते हैं जन्नत के फ़रिश्ते!
ऊपर से जिसके दिल में उतरती है
सच्चाई!

जो धूल में मिल जाय, वज़ाहिर, तो इक रोज़!
बाग़े-बहार बन के सँवरती है
सच्चाई!

रावण की बुद्धि, बल से न जो काम हो सके!
वो राम की मुस्कान से करती है
सच्चाई!


नोट:-इस रचना के मूल रचनाकार का नाम कवि  श्री उदय          
             प्रताप  जी है ! जैसा कि  कुछ वरिष्ठ ब्लोगरों ने भी ज़िक्र 
           किया है !

"प्यार के अक्षांश को आधार दे दो"

"प्यार के अक्षांश को आधार दे दो,
फिर न कहना
स्नेह का विस्तार जिन्दगी के कोण पर संघर्ष करता है
या गुजरते रास्तों से पूछ लेना
हमसफ़र का साथ मैं कैसे निभाऊं ?
और कह दो शाम के थकते से सूरज से
जिन्दगी के रोशनदान से अब यों न झांके
अब क्षितिज का छल मुझे निश्छल बना बैठा
और चन्दा छत की सीढ़ियों से उतर कर रोज आँगन में जो आता है
उसेभी स्नेह के विस्तार की सीमा बताता वीतरागी अब क्षितिज के पार जा पहुंचा." 

Monday, June 20, 2011

मैं जिससे ओढ़ता बिछाता हूँ


मैं जिससे ओढ़ता बिछाता हूँ वो ग़ज़ल आपको सुनाता हूँ,
माटी को मानकर माँ अपनी मैं वारिस बन जाता हूँ.कोई इससे बर्बाद करे या छुपकर कोई बात कहे,या खाकर नमक इस माटी का कोई नमकहराम बने,...तब गुस्से में मैं आ जाता हूँ बर्दास्त नहीं कर पता हूँ....इसके सारे बेटों को भाई का नाता देता हूँ.बने कभी कुछ करते मुझसे तो आगे दिल रख देता हूँ.तुमने भी अपनी माँ को देखा है,वो भी इतनी ही अच्छी होगी जितनी मैं बतलाता हूँ.कोई गुनाह भी बड़ा नहीं तुमने कभी किया नहींमाँ की नजरो में तुम अच्छे ही बच्चे कहलाते हो.पर मुझको बतला दो तुम की कब तक देखेबीमारी और बहता माँ का हर ओर लहू.कुछ करने को ही तो जिंदा हैं या जिंदा रहने को बस जिंदा हैंमाँ हम तेरे प्यार को समझ न पाए माँ हम बहुत शर्मिंदा हैं.ये बात याद फिर दिलाता हूँ मैं जिससे ओढ़ता बिछाता हूँवो ग़ज़ल आपको सुनाता हूँ.

Friday, June 17, 2011

मंडप में मोबाइल पर बात, लड़कीवालों ने लौटाई बारात


 उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में शादी की रस्म पूरी होने के बाद मोबाइल फोन पर बात करने को लेकर हुई कहासुनी के बाद लड़की वालों ने दूल्हे समेत कई बारातियों को बंधक बना लिया। बाद में समझौते के बाद बारातियों को बगैर दुल्हन ही लौटना पडा़। पुलिस के अनुसार आजमगढ़ जिले के बरदह इलाके के गंभीरपुर गांव में गुरुवार को बारात आई थी।
बारातियों का स्वागत धूमधाम से किया गया। रात को शादी की सभी रस्म पूरी हो गई लेकिन आज सुबह जब दूल्हा कोहबर में पहुंचा तो कुछ देर तक लड़की से बातचीत करता रहा। इस बीच मोबाइल से बात करने को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और बात बढ़ने पर दूल्हे और उनके सगे संबंधी करीब 25 बारातियों को लड़की वालों ने बंधक बना लिया।
लडकी वालों ने कहा कि जो शादी में पैसा खर्च हुआ है वह वापस कर दो और बारात वापस ले जाओ। दिनभर चले सुलह समझौते के प्रयास के बाद बारातियों को आज शाम छोडा गया। बारात बगैर दुल्हन के वापस लौट गई।

Thursday, June 16, 2011

बीवी को भेजा अश्लील SMS, पति पहुंचा सलाखों के पीछे!


 हर पत्नी चाहती है कि उसका पति प्यार की खातिर सारी हदों को पार कर जाए मगर इंदौर में एक पति ने पत्नी को अश्लील एसएमएस क्या भेजा उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ गया।
महिलाओं व युवतियों को सताने वालों पर लगाम कसने के लिए पुलिस द्वारा बनाई गई विशेष सेल 'वी केयर फॉर यू' के पास पति पत्नी के विवाद का अनोखा मामला सामने आया है। सरित दीक्षित व आषा (परिवर्तित नाम) ने लगभग नौ साल पहले प्रेम विवाह किया था।
वी केयर फॉर यू की दीपिका शिंदे ने सोमवार को बताया कि सरित व आशा पिछले कई वर्षो से खंडवा में रह रहे थे। सरित कुछ करता नहीं है तथा शराब पीने का भी आदी हो चुका है। पत्नी ने परिवार चलाने के लिए नौकरी की तो उस पर भी वह नाराज हो गया। आखिर में आशा डेढ़ माह पहले मायके इंदौर आ गई। उसके पीछे-पीछे सरित भी इंदौर में एक धर्मशाला में ठहर गया।
शिंदे ने बताया कि सरित लगातार आशा को अश्लील एसएमएस भेजता तथा रात को फोन करता था, इससे परेशान होकर आशा ने शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत पर सरित को हिरासत में लेकर भंवरकुआं थाने को सौंप दिया गया है।

सोनिया गाँधी एक गाँव में स्कूल के दौरे पर

सोनिया गाँधी एक गाँव में स्कूल के दौरे पर गईं, वहाँ उन्होंने बच्चों से कहा - बच्चों कोई सवाल पूछने हो तो बोलो…

रामू खड़ा हुआ… मैडम मेरे सिर्फ़ दो सवाल हैं -
1) आप प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकतीं?
2) स्विस बैंक में आपका कितना पैसा जमा है?

सोनिया कुछ जवाब देती उससे पहले ही भोजनावकाश की घण्टी बज गई…

आधे घण्टे बाद सब बच्चे वापस अपनी क्लास में पहुँचे, तो फ़िर सोनिया ने कहा, बच्चों कोई सवाल हो तो बेझिझक पूछो…

श्यामू बोला… मैडम मेरे भी दो सवाल हैं
1) भोजनावकाश की घण्टी 15 मिनट पहले कैसे बजी?
2) रामू कहाँ गायब हो गया?

महिलाओं के लिए चौथा सबसे खतरनाक देश है भारत!

शर्म कीजिए कि हम इस लिस्ट में हैं। चौथे नंबर पर हमारा देश अफगानिस्तान, कांगो और पाकिस्तान का 


मुकाबला कर रहा है। सर्वे में भारत को महिलाओं के लिए खतरनाक बताने के कारण भी गिनाए गए हैं।